राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े पहुंचे उदयपुर, एयरपोर्ट पर अगवानी

Update: 2024-12-15 16:31 GMT

उदयपुर, ।  राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े उदयपुर संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को उदयपुर पहुंचे।

माननीय राज्यपाल रविवार सुबह 11.40 बजे राजकीय विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। यहां जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने उनकी अगवानी की। पुलिस जवानों ने राज्यपाल महोदय को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अजीतकुमार कर्नाटक, सलूंबर विधायक शांता देवी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने भी राज्यपाल महोदय का स्वागत किया। श्री बागड़े डबोक से सड़क मार्ग से नाथद्वारा गए तथा वहां श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजा के उपरांत राजसमंद में विविध आयोजनों में भाग लेकर शाम को उदयपुर सर्किट हाउस आए। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहा। अगले दिन 16 दिसम्बर को माननीय राज्यपाल सुबह 8.30 बजे चित्तौडगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News