प्रथम वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकर्ता सम्मान का भी होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-18 10:57 GMT

उदयपुर । जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का पहला स्नेह मिलन, वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 25 नवम्बर को आयोजित होगा। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि आगामी 25 नवम्बर बुधवार को सुबह 11 बजे अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रथम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन होगा। जिसमें आगामी अक्षय तृतीया 30 अप्रेल 2025 को सर्व समाज का सामूहिक विवाह समारोह को लेकर चर्चा की जाएगी। इस संगठन का मुख्य उद्ेश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, चिकित्सा सेवा, पर्यावरण की रक्षा एवं महिला उत्थान को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर इनका प्रात्सोहन करना है। समाजसेवी एवं सरंक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पण्डित ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्ेश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, चिकित्सा सेवा, पर्यावरण की रक्षा एवं महिला उत्थान को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर इनका प्रात्सोहन करना है। इस नए संगठन से मानव सेवा एवं बच्चों की शिक्षा व चिकित्सा को मुख्य लक्ष्य मानकर सेवा कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संरक्षक निर्मल पण्डित, राष्ट्रीय सचिव मोहनलाल सुथार, कोषाध्यक्ष प्रेमकुमार सुथार, उपाध्यक्ष लालचंद खटीक, मंत्री राजेश कुमार खटीक, उप सचिव भरत कुमार रेगर व जिलाध्यक्ष जसवंत तेली, प्रदेशाध्यक्ष मनीष पोखरना, महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष संतोष तंवर, युवा जिला अध्यक्ष हैप्पी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष् रूण वैष्णव, पिलादर क्षेत्रिय अध्यक्ष भगवतीलाल मीणा, मीडिया प्रभारी शुभम आगाला, जिला उपाध्यक्ष विष्णु चंदेल, सलूम्बर जिला उपाध्यक्ष कैलाश कलाल, संगठन मंत्री खेमराज पटेल, सलूम्बर जिलाध्यक्ष अनिल सुथार, जिला उपाध्यक्ष नाथूलाल धनघर आदि मौजूद रहे।

Similar News