सतत विकास लक्ष्यों की कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-12-18 13:41 GMT

उदयपुर, । उदयपुर जिले में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं अन्य हितधारकों को उनकी भूमिका एवं अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला एवं जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद् सभागार में हुई।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की प्रो. दीपा सोनी ने देश एवं राजस्थान राज्य के सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भण्डारी ने जिले के एसडीजी के विभिन्न लक्ष्यों में उदयपुर जिले की स्थिति एवं प्रगति पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक महावीर प्रसाद ने संबंधित विभागों को सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन के लिए आह्वान किया। कार्यशाला में एसडीजी के सदस्य विभागों के प्रतिनिधि एवं सांख्यिकी विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीतू रानी चौबीसा एवं सांख्यिकी निरीक्षक लक्ष्मीलाल मेघवाल उपस्थित रहे।

Similar News