गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज उदयपुर में
By : vijay
Update: 2024-12-24 13:03 GMT
उदयपुर, । गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर उदयपुर आएंगे। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत बुधवार सुबह 10.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से नगर निगम के मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच सभागार आएंगे। यहां सुंदरसिंह भण्डारी चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। 1 बजे वहां से प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 1.30 बजे सिरसा हरियाणा के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।