कृषि विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक

By :  vijay
Update: 2024-12-24 13:04 GMT

उदयपुर, । जिला कृषि विकास समिति, जिला उद्यान विकास समिति, फसल बीमा जिला स्तरीय समन्वय समिति, फसल बीमा जिला परिवाद निवारण समिति तथा आत्मा शाषी परिषद की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई।

प्रारंभ में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर कुमार वर्मा ने विभिन्न समितियों एवं योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। एडीएम प्रशासन   राठौड़ ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भूमि पुत्रों को सक्षम बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। हर पात्र किसान तक योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ एवं सक्षम बनाया जा सके।

बैठक में जिले में रबी फसलों की बुवाई की स्थिति व आदान व्यवस्था पर चर्चा की गई। एडीएम ने उर्वरकों की मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभिन्न डीबीटी योजनाओं यथा फार्म पोण्ड, सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र वितरण, वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापना, कृषि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि वितरण आदि की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

बैठक में उद्यान विभाग की योजनाओं यथा ड्रिप, फव्वारा, पॉली हाउस, फल बगीचे स्थापना, सोलर वाटर पंप आदि की प्रगति की भी समीक्षा की गई। फसल बीमा रबी 2024-25 के प्रावधानों पर चर्चा कर अधिक से अधिक कृषकों को बीमा परिधि में लाने के लिए प्रयासों पर बल दिया। आत्मा योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षणों, भ्रमणों गोष्ठी आयोजन आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में आत्मा परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक कृषि गिर्वा, बड़गांव, सहायक निदेशक उद्यान सहित राजस्व, मत्स्य, सहकारिता आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News