राजकीय विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरित किए
By : vijay
Update: 2025-01-14 08:50 GMT
उदयपुर । सरकारी विद्यालय में किया स्वेटर वितरण स्व. नारायणलाल गोकलावत की स्मृति में भिखावनिया स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण किए गए। समाजसेवी हीरालाल गोकलावत ने बताया कि इस कडाके की ठण्ड को दिखते हुए सवराम गोकलावत व शोभालाल गोकलावत के निर्देशन में दो अलग-अलग विद्यालयों में करीब 100 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर सरपंच भंवरसिह शक्तावत, चम्पालाल प्रजापत, रतन देवी गोकलावत, बसंती देवी गोकलावत, अजय गोकलावत, पियुष गोकलावत, ईशान गोकलावत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।