सिन्धी बाजार में निशुल्क मधुमेह जांच शिविर शनिवार को
By : vijay
Update: 2025-01-23 14:12 GMT
उदयपुर, । आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार एवं धन्वंतरि हर्ब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निशुल्क मधुमेह जांच, परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मधुमेह रोगियों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना और उन्हें जागरूक करना है। इस अवसर पर मधुमेह रोगियों की ब्लड शुगर जांच की जाकर निःशुल्क दवाइयाँ व सुझाव दिए जाएंगे। यह शिविर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार में शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक आयोजित होगा।