एडीजे शर्मा ने किया झाड़ोल-कोटड़ा उपकारागृह का औचक निरीक्षण
By : vijay
Update: 2025-01-23 14:10 GMT
उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्रीमान अध्यक्ष के निर्देशो के क्रम में प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा ने उप कारागृह झाड़ोल व कोटड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उन्होंने दौरान बंदियों को दी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात इत्यादि की जानकारी दी और बंदीजन को एलएडीसीएस योजना के बारे में भी जागरूक किया। एसीजेएम कोटड़ा बृजपाल दान चारण द्वारा भी बंदीगण को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।