पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास 24 को

By :  vijay
Update: 2025-01-23 14:06 GMT

उदयपुर,  । राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह - 2025 को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। महाराणा भूपाल स्टेडियम में मुख्य समारोह का पूर्ण प्रोटोकॉल और ड्रेसअप के साथ अंतिम पूर्वाभ्यास शुक्रवार को होगा। इससे पूर्व गुरूवार को मार्चपास्ट, सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर जमकर अभ्यास किया गया।

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में पिछले दो सप्ताह से लगातार अभ्यास चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ पूर्ण ड्रेसअप सहित अंतिम पूर्वाभ्यास होगा। इसमें सभी संबंधित प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सुबह 9.30 बजे अतिथि आगमन, झण्डारोहण, राष्ट्रगान व परेड़ निरीक्षण होगा। मार्चपास्ट के बाद अतिथियों के स्थान ग्रहण करने के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। माननीय राज्यपाल महोदय के संबोधन, पदक एवं योग्यता प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके बाद घुड़सवारी शॉ और बैण्ड वादन का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके पश्चात झांकियों का प्रदर्शन होगा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

जमकर किया अभ्यास

महाराणा भूपाल स्टेडियम में गुरूवार को परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जमकर अभ्यास किया गया। मुख्य परेड में शामिल होने वाली सभी 16 प्लाटुन ने परेड कमाण्डर के नेतृत्व में मार्चपास्ट का अभ्यास किया। वहीं स्कूली बच्चों को कोरियोग्राफर्स ने देशभक्ति गीतों तथा लोक गीतों पर जमकर सामूहिक नृत्य का अभ्यास कराया। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने भी पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग बैठक

माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर गुरूवार को एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग बैठक भी हुई। सुबह डबोक स्थित एयरपोर्ट सभागार में एएसएल बैठक की गई। इसमें अतिथियों के आगमन, अगवानी, कारमेट, गार्ड ऑफ आनर्स आदि की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। इसके पश्चात दोपहर में महाराणा भूपाल स्टेडियम में गिर्वा एसडीएम रिया डाबी के नेतृत्व में भी एएसएल संबंधी बैठक कर समूची व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

Similar News