संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 4 फरवरी से, तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
उदयपुर, । महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तरीय अमृता हाट बाजार का आयोजन फ़तेह स्कूल मैदान में 4 फरवरी से किया जाएगा, इसके सफल आयोजन एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु गुरुवार को संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय स्थित मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में आयुक्त केवलरमानी ने हाट के दौरान सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में दिशानिर्देश देते हुए ट्राइफेड एवं टीआरआई की स्टॉल्स भी जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं के भोजन, जलपान, आवास संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा सांस्कृतिक संध्या, हाट के संबंध में प्रचार-प्रसार आदि की भी उचित व्यवस्था हो तथा विभिन्न संबंधित विभाग एवं संस्थाएं आपसी समन्वय के साथ हाट के सफल आयोजन के संबंध में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम एवं होमगार्ड की उपलब्धता हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी.आर. देवासी ने हाट के सफल आयोजन के लिए विपणन कार्य एवं समूह से जुड़ी महिलाओं के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अमृता हाट के सफल आयोजन हेतु अपने सुझाव दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखमन राय, नगर निगम उपायुक्त दिनेश कुमार, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।