जिला परिषद सीईओ ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

By :  vijay
Update: 2025-01-23 14:12 GMT

 

उदयपुर । केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा पीएमश्री राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विकसित भारत एटदीरेट 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा किए जा रहे नवाचार की झलक देखने को मिल रही है। गुरुवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने आमजन से इस प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करने और राजकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो अजमेर के सहायक निदेशक पराग मांदले ने भारत के संविधान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संविधान की इस भावना को लगातार सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में बड़गाँव सीडीपीओ  गरिमा उपाध्याय ने कहा कि विकसित भारत का सपना हम सबका साझा सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज हमें चौड़ी सड़कें, वाईफाई की उपब्लधता, आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय और अस्पताल देखने को मिल रहे हैं। कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक सतीश आचार्य ने कहा कि जीवन में विकास की सही संकल्पना को समझना बहुत जरूरी है। इस दौरान सड़क सुरक्षा तथा स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में भी जानकारी दी गई। विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 24 जनवरी को सांसद डॉ.मन्नालाल रावत व चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।

Similar News