उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन लियो का गुड़ा स्थित बड़ी परिसर में निदेशक वंदना अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस मौके पर नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में सजे बच्चों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे, उनके परिजन तथा बड़ी संख्या में साधक उपस्थित रहे।
लोहड़ी की पवित्र अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ अर्पित कर सभी ने सुख, समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि लोहड़ी पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और नई ऊर्जा का प्रतीक है तथा ऐसे आयोजन दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिवारों में आत्मविश्वास और खुशी का संचार करते हैं। अंत में सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।