राजस्थान बीसीसीआई अंडर 15 महिला क्रिकेट के सेमीफ़ाइनल में

By :  vijay
Update: 2024-12-13 14:06 GMT

 उदयपुर,  । राजस्थान की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खि़ताब की प्रमुख दावेदार मुंबई को बीसीसीआई की अंडर-15 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में खि़ताब की प्रमुख दावेदार मुंबई को 29 रनों से पराजित कर सेमीफ़ाइनल में स्थान बनाया, राजस्थान की ओर से उदयपुर के राउमावि धार की छात्रा व एस के खेतान महिला क्रिकेट अकैडमी की प्रशिक्षु तनिष्का चौधरी ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके । शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार राजस्थान ने पूर्व क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ग्रुप मैचों में मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश व सिक्किम को पराजित किया जिसमें खब्बू स्पिनर तनिष्का चौधरी की किफायती गेंदबाज़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा स राजस्थान का सेमीफ़ाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बंगाल से होगा स तनिष्का की उपलब्धि पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, सरपंच धार भगवती देवी गमेती, पूर्व सरपंच शांतिलाल गमेती, वक्ता राम गमेती, एस के खेतान अकैडमी मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, उदयपुर जिला क्रिकेट संघ, प्रधानाचार्य धार डॉ सत्यनारायण सुथार, विद्यालय स्टाफ व ग्राम वासियों ने प्रसन्नता जाहिर कर शुभकामनायें दी ।

Similar News