औदिच्य ब्राह्मण समाज की 17वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-12-18 07:42 GMT

उदयपुर,। औदिच्य ब्राह्मण समाज उदयपुर की 17वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व.रतनलाल औदिच्य भंमरासिया, सेवाश्रम की स्मृति में शिकारवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड उदयपुर पर शुरु हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेवाड़ बैठक के अध्यक्ष कालूलाल औदिच्य, संभाग अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, पाणुन्द बैठक अध्यक्ष लक्ष्मीलाल औदिच्य थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में हिरालाल औदिच्य, प्रेम औदिच्य, हरीशंकर शर्मा थे।

कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र औदिच्य व प्रशान्त औदिच्य ने बताया कि औदिच्य समाज प्रीमियर लीग में भंवरासिया, अडिन्दा, जावर माता, आट-वल्लभ, पाणुन्द, अदवास एवं सवीना फ्रेंड्स क्लब की आठ टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता 22 दिसम्बर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में पहला मैच भंवरासिया बनाम आट-वल्लभ के बीच खेला गया। जिसमें बड़ी कशमकश से भंवरासिया विजेता रही। दूसरे मैच में सवीना बनाम फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सवीना टीम विजेता रही एवं तीसरें मैच में एमएम11 पाणुन्द बनाम केसीसी के बीच खेला गया। जिसमें रोमंचक मुकाबले के साथ एमएम11 पाणुन्द टीम विजेता रही। इस दौरान बच्चों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी खेल संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। युवा खेल संयोजक महेंद्र भारद्वाज ने क्रिकेट प्रतियोगिता पर पिछले 16 वर्षों से हो रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर पन्नालाल औदिच्य, शान्तिलाल औदिच्य, मांगीलाल औदिच्य, प्रेमशंकर औदिच्य, हरी प्रसाद औदिच्य एवं युवा खेल समिति के महेंद्र भारद्वाज, मदन सेवक, नरेंद्र औदिच्य, जगदीश औदिच्य, श्रीराम औदिच्य, भूपेंद्र औदिच्य, दिनेश औदिच्य, प्रशांत औदिच्य, कैलाश औदिच्य, राजेश औदिच्य, तरुण औदिच्य, प्रदीप औदिच्य, इन्दरलाल औदिच्य, दिलीप औदिच्य, जय औदिच्य, गोपाल शर्मा सहित सैकड़ों समाजजन व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Similar News