मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, कार्यों को जल्द पूरा करने और प्रगति को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
फोटो संलग्न
उदयपुर, 7 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में हुई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पदेन परियोजना प्रबन्धक वाटरशेड सेल कम डाटा सेन्टर अतुल जैन ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की प्रगति से अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक की प्रगति के अनुसार एमजेएसए प्रथम चरण में 92.41 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गए हैं। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 प्रथम चरण अन्तर्गत अप्रारम्भ कार्यों को शुरू करने एवं 75 प्रतिशत तक हुए प्रगतिरत कार्यों को इसी सप्ताह में पूर्ण करवाने एवं सभी कार्यों की प्रगति आनलाईन पोर्टल पर दर्ज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 द्वितीय चरण अन्तर्गत 4800 कार्यो का राज्य स्तर से अनुमोदन हो चुका है तथा जिला स्तर पर प्लानिंग में पेन्डिग कार्यों को चैक कर राज्य स्तर से अनुमोदन करवाने हेतु भिजवाने के निर्देश दिये गये। एमजेएसए तृतीय चरण अन्तर्गत गांवों के चयन की प्रक्रियाधीन है। गांवों के चयन के प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर ग्राम सभा एवं ब्लॉक स्तरीय समिति मेंं अनुमोदन शीघ्र करवाया जाने के निर्देश दिये गये।
जल संचय जन भागीदारी 2.0 अन्तर्गत सभी विभागों को पूर्ण कार्यां को पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने एवं पुराने जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत/साफ सफाई इत्यादि कार्य प्राथमिकता से लेकर पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक मुकेश सैनी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।