राज स्किल-2025 प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित
उदयपुर। निदेशक (प्रशिक्षण), कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, जोधपुर के निर्देशानुसार राज स्किल-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उप निदेशक (प्रशि.) ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में जिला स्तरीय स्पर्धा होगी। इसमें जिले में स्थित राजकीय एवं निजी आई.टी.आई. से इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मेकेनिक डीजल, कोपा एवं स्विंग टेक्निलॉजी/ड्रेस मेंकिंग व्यवसाय से प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट प्रशिक्षणार्थी जिनके 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है वे प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। उदयपुर जिले में वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 में उपरोक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउटहुए प्रशिक्षणार्थियों से राज स्किल-2025 प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन आंमत्रित किये गये है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2025 निर्धारित की गई है। साथ ही उदयपुर जिले में प्रतियोगिता का प्रथम चरण 9 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए निकटतम राजकीय अथवा निजी आईटीआई संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।