महाविद्यालय में रिक्त स्थानों पर मांगे आवेदन

उदयपुर । आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर द्वारा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 के लिए श्रेणीवार रिक्त स्थानों पर ऑनलाईन आवेदन 16 से 22 जुलाई तक मांगे गए हैं। आर. के. सर्कल के पास स्थित राजकीय महाविद्यालय बडगांव की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने बताया कि विद्यार्थी 22 जुलाई तक ई-मित्र पर जाकर अथवा अपनी एस.एस.ओ. आई.डी. से लॉगइन कर जन आधार के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पर महाविद्यालय द्वारा छात्रों की वरीयता सूची जारी की जाएगी इसके पश्चात छात्रों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन महाविद्यालय में किया जाएगा। विद्यार्थी सावधानी पूर्वक अपना आवेदन पत्र भरें तथा अभिभावकों के मोबाइल नम्बर के कॉलम में केवल अपने माता या पिता का मोबाइल नम्बर ही भरना सुनिश्चित करें। ई-मेल आई.डी. के कॉलम में ईमित्र वाले का ई-मेल आई.डी. ना भरकर स्वयं का ई-मेल आई.डी. भरें। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी जानकारी एवं अपडेट के लिए छात्र आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं राजकीय महाविद्यालय बडगांव की वेबसाइट देख सकते हैं।