पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के कमलों से हुआ भव्य शुभारंभ
उदयपुर,। देश की प्रतिष्ठित सेवा संस्था महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन पिछले दिनों जयपुर के बिरला सभागार एवं अल्बर्ट हॉल परिसर से संबद्ध विभिन्न स्थलों पर “सैल्यूट – 50 वर्षों की सेवा, समर्पण और उत्साह-उल्लास का आयोजन” थीम के अंतर्गत संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कर कमलों से महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह केंद्र एक वैश्विक मंच है, जहाँ दुनिया के किसी भी कोने से, जाति, धर्म, समुदाय या रंगभेद से परे, कोई भी अच्छा और सेवाभावी इंसान सदस्य बन सकता है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उदयपुर के जाने-माने वैज्ञानिक वास्तु विशेषज्ञ एवं इंटीरियर आर्किटेक्चर डिज़ाइनर गौरव सिंघवी को इस अंतरराष्ट्रीय संगठन का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। सिंघवी ने वैश्विक मंच पर उदयपुर का गौरव बढ़ाते हुए अन्य 9 निदेशकों के साथ विधिवत शपथ ली। यह नियुक्ति महावीर इंटरनेशनल की वैश्विक सोच और सेवाभाव के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस केंद्र के प्रमुख पदाधिकारियों में: चेयरमैन वीर डॉ. संजय जैन, सूरत, सेक्रेटरी वीर गौरव शाह, वडोदरा, कोषाध्यक्ष वीरा श्वेता कवाड़ डागा, जयपुर, वाइस चेयरमैन वीर अतुल चोरड़िया, जयपुर, संयुक्त सचिव – वीरा रूपल जैन, डेलावेयर (यूएसए), वीर गौरव सिंघवी अंतरराष्ट्रीय संगठन के डायरेक्टर शामिल हैं।
इस भव्य आयोजन में भारत सहित 10 देशों के सदस्य उपस्थित रहे। महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर – मिस्री का उद्देश्य संस्था को सहज, सार्वभौमिक और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है। यह मंच सेवा, समर्पण और उत्साह के मूल मंत्र पर आधारित है।
गौरव सिंघवी की यह उपलब्धि न केवल उदयपुर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि वैश्विक सेवा मंचों पर शहर की एक सशक्त उपस्थिति को भी दर्शाती है।