श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरवनाथ का प्रथम विशाल छप्पन भोग 22 दिसम्बर को

Update: 2024-12-16 11:42 GMT

उदयपुर । सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त पार्श्व भैरव भक्त द्वारा आगामी 22 दिसम्बर को श्री कामधेनु पार्श्वनाथ जिनालय, राणाकुई, वल्लभनगर उदयपुर में श्री नाकोडा पार्श्व भैरवनाथ के दरबार में प्रथम बार विशाल छप्पन भोग लगाया जायेगा।

ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि पार्श्व भक्तों के द्वारा श्री पार्श्वनाथ श्री भैरवनाथ के चरणों में पहली बार छप्पन भाेग व्यंजनों को तैयार कर आकर्षक साज सज्जा के साथ अर्पित किया जाएगा।विस्तृत समाचार के लि

Similar News