खुशियाँ परिवार ने 250 स्वेटर वितरित किए

Update: 2024-12-07 07:57 GMT

उदयपुर। सामाजिक संस्था खुशियाँ परिवार संगठन की ओर से शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उँकार कुराबड़ के छात्र-छात्राओं को 250 स्वेटर वितरित किए गए। संगठन के जितेश खलुडिया ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को स्वेटर वितरत किए गए। इस दौरान के जितेश खलुडिया ने विद्यालय में वाटर कूलर लगाने आव्हान किया। स्वेटर वितरण के दौरान रितेश, चंद्र प्राकश, लोकेश कुमार एवं कपिल उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी नारायण हीरावत ने दी। 

Similar News