त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज का संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन 5 जनवरी को

Update: 2024-12-21 12:21 GMT

उदयपुर ।  त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज का संभाग स्तरीय युवा सम्मेलन भीलूडा (सागवाड़ा) में आगामी 5 जनवरी में आयोजित किया जायेगा। त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के करीब 90 गांवों में निवासरत युवाओं का महासम्मेलन के साथ ही वॉलीबॉल. टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दाड़म चंद खेल मैदान भीलूड़ा (सागवाड़ा) में 5 व 6 जनवरी को आयोजित होंगे।



 

इस सम्मेलन की तैयारी के लिए शनिवार उदयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के युवा पदाधिकारियों ने भाग लिया। डॉ शैलेंद्र पंड्या, भरत पांडे, विजय त्रिवेदी, हेमेंद्र त्रिवेदी, योगेश जोशी सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। 

Similar News