जैन जागृति सेंटर के 50 सदस्यों का दल बाली यात्रा से उदयपुर के लिए प्रस्थान

Update: 2024-12-20 08:24 GMT

उदयपुर। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेंटर उदयपुर(जेजेसी) का आठ दिवसीय बाली यात्रा दल संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में सांस्कृतिक, पर्यटन और व्यापारिक उद्देश्यों की पूर्ति के साथ 13 दिसंबर को बाली, इंडोनेशिया के लिए प्रस्थान किया। यह दल अब सफल यात्रा पूर्ण कर देर रात्रि उदयपुर लौटेगा। फत्तावत ने इसे एक सफल और प्रेरणादायक यात्रा बताते हुए कहा कि यह अनुभव सभी सदस्यों के लिए सांस्कृतिक, व्यावसायिक और व्यक्तिगत दृष्टि से लाभदायक सिद्ध हुआ है। उदयपुर से गए दल ने बाली में सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण एवं विकास पर चर्चा कर हिन्दू संस्कृति एवं धार्मिक मंदिरों का अवलोकन कर सनातन संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा व महामंत्री नितिन लोढ़ा ने बताया कि इस यात्रा में बाली के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, सांस्कृतिक आयोजन और सनातन संस्कृति के विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान तनाह लोट मंदिर, पुरा उलुवातु, गरुड़ विष्णु की विशाल प्रतिमा, उबूद पैलेस और सक्रिय ज्वालामुखी माउंट बटूर जैसे दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया गया। यात्रा में रोमांचक गतिविधियों जैसे रिवर राफ्टिंग, एटीवी राइड, बनाना बोट राइड, सर्फिंग, पैरासेलिंग और जेट स्की का भी भरपूर आनंद लिया गया। दल ने बाली के गलुंगन और कुंनिंगन उत्सव में स्थानीय संस्कृति को नजदीक से देखा, जहां बाली के लोग पारंपरिक परिधानों में सजे हुए स्वागत में प्रस्तुत हुए। इस यात्रा में व्यापारिक संभावनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापारिक आदान-प्रदान की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। यात्रा दल में पूर्व अध्यक्ष महेंद्र तलेसरा, प्रोफेसर शोभना चौधरी, खनन व्यवसायी दिलीप खेरोदिया, हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी संजय श्रीमाल, भू व्यवसायी निर्मल जैन, मार्बल व्यवसायी हंसराज सेठिया और अनिल जैन समेत कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे।  

Similar News