शिल्पग्राम उत्सव हेतु राज्यपाल को निमंत्रण
By : vijay
Update: 2024-12-13 09:24 GMT
उदयपुर । 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। उधर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने राजस्थान के राज्यपाल और अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से जयपुर में भेंट कर उन्हें शिल्पग्राम उत्सव के उदघाटन हेतु पधारने के लिए व्यक्तिगत रूप से निवेदन किया जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया । खान ने केंद्र में चल रही अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी भी दी । राज्यपाल ने लोक कलाओं के व्यापक प्रचार प्रसार पर ज़ोर दिया । कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 20 दिसंबर को उदयपुर आयेंगे ।