सीए छात्रों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Update: 2024-12-16 09:57 GMT

उदयपुर । सिकासा ब्रांच उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित सीए छात्रों के लिये दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। सिकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने बताया कि शनिवार 14 दिसम्बर को पुलां स्थित वैकुंठ स्पोटर्स एकेडमी में सीए छात्र व छात्राओं का एकल, युगल एवं मिश्रित युगल बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 70 छात्र एवं छात्राओं नें भाग लिया।

उदयपुर सीए ब्रांच अध्यक्ष सीए रोनक जैन ने बताया कि रविवार 15 दिसम्बर को पुलां स्थित उदयपुर स्पोटर्स एरेना में किक्रेट एवं सितोलिया प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 10 - 10 टीमों में करीब 100 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में सीए छात्र-छात्राओं सहित सदस्यों एक से बढक़र एक प्रतिस्पर्धाओं में अपने खेल का हुनर दिखाया।

उदयपुर सीए ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि आयोजित कि गई तीन प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संयोजक सीए विशाल मेनारिया, सीए विजय मेनारिया, सीए हर्षित जैन एवं सीए पर्व बंसल का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन में सीए चिराग धर्मावत भी उपस्थित रहे।

Similar News