आयड़ तीर्थ में नवपद ओली का समापन आज, कल सामूहिक पारणा - आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी

Update: 2025-10-06 09:54 GMT

उदयपुर। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में कलापूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास सम्पादित हो रहा है।

महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सोमवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं नो दिवसीय नवपद की आयंबिल ओली सामूहिक आयोजन हो रहा है। आयड़ तीर्थ में 110 से अधिक तपस्वी नवपद की आयंबिल ओली का सामूहिक तप कर रहे है। नवदपद ओली का समापन मंगलवार को होगा। सभी तपस्वियों का बुधवार 8 अक्टूबर को सामूहिक पारणा कराया जाएगा। सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। चातुर्मास में एकासन, उपवास, बेले, तेले, पचोले आदि के प्रत्याख्यान श्रावक-श्राविकाएं प्रतिदिन ले रहे हैं और तपस्याओं की लड़ी लगी हुई है। आयम्बील तप के लाभार्थी स्व. श्री मनोहरलाल, स्व. ललित की स्मृति में सौरमबाई, विमला, अभिषेक-रूचि, अखिलेश-नितिका हरिधी, गर्वित, रिद्धवी मेहता (ड्योढ़ीवाला) परिवार द्वारा सभी का सामूहिक पारणा कराया जाएगा।

महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सोमवार को आयड़ तीर्थ पर धर्मसभा में साध्वी जयदर्शिता श्रीजी ने कहा कि जो देता है, उसे मिलता भी है। दान-पुण्य करते रहना चाहिए। लेने-देने की आदत बनी रहनी चाहिए। संत कभी किसी का बुरा नहीं करते, उनका चिंतन सदा लोक कल्याण में ही होता है। जीवन में सेवा, दया, दान और सच्ची भावना के साथ किए गए कार्य ही आत्मा की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

इस अवसर पर कुलदीप नाहर, भोपाल सिंह नाहर, अशोक जैन, संजय खाब्या, भोपाल सिंह परमार, सतीश कच्छारा, चतर सिंह पामेचा, राजेन्द्र जवेरिया, प्रदीप सिरोया अंकुर मुर्डिया, पिन्टू चौधरी, हर्ष खाब्या, गजेन्द्र खाब्या, नरेन्द्र सिरोया, राजू पंजाबी, रमेश मारू, सुनील पारख, पारस पोखरना, राजेन्द्र जवेरिया, प्रकाश नागौरी, दिनेश बापना, अभय नलवाया, कैलाश मुर्डिया, गोवर्धन सिंह बोल्या, दिनेश भंडारी, रविन्द्र बापना, चिमनलाल गांधी, प्रद्योत महात्मा, रमेश सिरोया, कुलदीप मेहता आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News