राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम संभाग स्तरीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Update: 2026-01-17 13:21 GMT

 

उदयपुर । कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा प्रायोजित भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ग्रामीण मुर्गी पालन भेड़ बकरी पालन अश्व एवं ऊंट पालन के साथ चारा विकास के लिए संभाग स्तरीय प्रशिक्षण में उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ के लगभग 100 किसानों के द्वारा पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपने हेतु प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, एडवोकेट दीपक शर्मा द्वारा पशुपालकों को भारत सरकार की योजना का लाभ लेकर स्मॉल इंडस्टरीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया से पूंजीगत लागत का 50ः अनुदान जो की 3 लाख से 50 लाख की परियोजना रिपोर्ट आवेदन पत्र की समस्त जानकारी आवश्यक दस्तावे उद्यम का विवरण एवं अनुदान आदि की समस्त जानकारी पशुपालकों को शिविर के माध्यम से प्रदान की गई।

शिविर को सफल बनाने हेतु पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा संयुक्त निदेशक डॉ सुरेंद्र छंगानी, डॉक्टर सुरेश जैन, उपनिदेशक डॉक्टर केदार वैष्णव, डॉक्टर रविंद्र गोयल, डॉक्टर दत्तात्रेय चौधरी, डॉक्टर ओम प्रकाश साहू एवं डॉ पदम मिल के द्वारा विभिन्न विषयों के संदर्भ में गहन तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर प्रफुल्ल भटनागर, डॉक्टर दीपक जैन आदि ने पशुपालकों को कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित डेरी का प्रात्यक्षिक पशु आहार पशु प्रबंधन गोबर गैस परियोजना तथा पशु बांझपन निवारण परियोजना आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।

Similar News