कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में 31 अक्टूबर तक किये जा सकेगें आवेदन
उदयपुर, । अल्पसंख्यक समुदायों की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने वाली कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनान्तर्गत आवेदन 23 से 31 अक्टूबर तक किये जा सकेगें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबु शर्मा ने बताया कि इच्छुक छात्राएं आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित आवेदन पत्र ऑनलाईन भरकर निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर अपलोड कर सकती हैं। ऑनलाईन आवेदन करने हेतु विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। अल्पसंख्यक समुदायों की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राएं स्कूटी योजना हेतु नियमानुसार आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकती है।