उदयपुर । राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों/संस्थाओं को वर्णित श्रेणियों में अंतर्राष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित कियेजा रहे हैं।
योजनान्तर्गत श्रेणी 1 में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्ति जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य कर अन्य विशेष योग्यजनों के लिए उदाहरण साबित हुए हो एवं श्रेणी 2 में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति, स्वंयसेवी संस्था, कार्यालय, एजेन्सियों एवं अन्य जो विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ. गिरीश भटनागर ने बताया कि आवेदक अपनी निर्धारित श्रेणी में आवेदन पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, अपनी उपलब्धियों के विवरण का प्रस्ताव तथा किसी स्वयं सेवी संस्था द्वारा आवेदन की स्थिति में 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट के साथ आवश्यक दस्तावेज जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुरमें 17 अक्टूबर तक जमा करा सकते हैं। योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्रारूप एवं जारी पत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्धहैं।