भारत विकास परिषद पद्मिनी ने तिलक होली खेलकर स्नेह मिलन समारोह मनाया
By : vijay
Update: 2025-03-12 08:25 GMT
उदयपुर, । भारत विकास परिषद पद्मिनी अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा के नेतृत्व में तिलक होली खेलकर होली मिलन समारोह द सीक्रेट रिजॉर्ट पर धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका प्रीति लुणदिया एवं रेनू सिरोया ने बताया की सभी सदस्यों ने परिवार सहित इस कार्यक्रम में शिरकत करी ,इस अवसर पर अतिथि जयदेव आचार्य, संतोष गोदा एवं प्रशांत व्यास ने इसे सौहार्द और प्रेम का प्रतीक बताया एवं कहा कि भविष्य में भी भारतीय त्योहारों को इसी प्रकार सभी के साथ मिलकर मनाना चाहिए । डॉ बलदीप शर्मा द्वारा अब तक किए गए कार्यों की की रूपरेखा बताई गई और अंत में कोषाध्यक्ष सोनिका चोरडिय़ा ने धन्यवाद अभिवादन किया। कार्यक्रम संयोजन के मुख्य आधार कपिला भारद्वाज, सुमन बोराणा, अनिमा गोस्वामी, विद्या भावसार , हेमलता कंठालिया, जया जैन रही।