होली पर पशुओं की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान

By :  vijay
Update: 2025-03-11 13:22 GMT

उदयपुर,  । पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान की ओर से होली के पर्व को देखते हुए आमजन से पशुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया है। संस्थान के उपनिदेशक डॉ सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि होली का पर्व उल्लास एवं उमंग का प्रतीक होता है ऐसे में अपने आनन्द एवं खुशी के लिये पशुओं को नुकसान नहीं पंहुचाये। होली के पर्व में कई लोग मनोरंजन की दृष्टि से पशुओं पर रंग, गुलाल, पानी फेंकते है जिससे पशु को झुंझलाहट होती है। कई बार रंग पशुओं की आंख में भी चला जाता है। पशु भयभीत रहता है। पालतू श्वान में आघात पहुंचने से उसका खाना पीना बंद हो जाता है एवं तेज बुखार आने की संभावना रहती है। डॉ. छंगाणी ने कहा कि पशुओं के पानी पीने के स्थान एवं आहार को रासायनिक रंगों से दूर रखने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने पशु के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर तुरन्त नजदीकी पशु चिकित्सालय से संर्पक करने को कहा है।

Similar News