ढूंढोत्सव-2025 की पत्रिका का किया विमोचन

By :  vijay
Update: 2025-03-11 12:28 GMT


उदयपुर  जैन युवा परिषद् एवं दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज की ओर से गमेर बाग, उदयपुर में दशा नागदा समाज के नवागंतुक नोनिहालों का भव्य सामूहिक ढूंढोत्सव आयोजन 13 व 14 मार्च को आयोजित होगा। जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष रविश मण्डलिया ने बताया कि 13 मार्च गुरुवार, स्नेहभोज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वर्ण सीढ़ी आरोहण सायं को गमेर बाग में आयोजित होगा। वहीं 14 मार्च शुक्रवार, रंगोत्सव धुलण्डी कार्यक्रम रैन डांस एवं समय: 9.30 बजे से हुआरी पापड़ी का भी आयोजन होगा। सचिव भुपेन्द्र मुण्डफोड़ा ने बताया कि वहीं 14 मार्च शुक्रवार शाम को सामूहिक भोजन- पीलिया की रोटी व सामुहिक ढूंढ संस्कार महोत्सव (जैन विधि द्वारा) गरबा कार्यक्रम का आयोजन होगा। 

Similar News