उदयपुर,। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया बुधवार 12 मार्च से उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कटारिया को 12 मार्च को शाम 6.35 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे 18 तक उदयपुर प्रवास पर रहते हुए विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान 17 मार्च को सुबह 11 बजे से सर्किट हाउस में आमजन से संवाद भी करेंगे। कटारिया 18 मार्च को सुबह 9.55 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।