भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर

By :  vijay
Update: 2025-03-11 13:19 GMT

 

उदयपुर,  । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उदयपुर के प्रेसिडेंट एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता के दिशा निर्देशन में सोसाइटी द्वारा आर्य समाज हिरण मगरी सेक्टर 4 के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आर्य समाज भवन हिरण मगरी में आयोजित हुआ। शिविर संयोजक नरेंद्र प्रसाद माथुर ने बताया कि शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेक अप, बीएमआई परीक्षण नेचुरोपैथी एवं स्वास्थ्य संबंधित परामर्श, फिजियोथैरेपी सेवाएं, स्त्री रोग सेवाएं क्षेत्र विशेष के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई । शिविर से 192 छात्राएं और 80 आमजन लाभान्वित हुए। आर्य समाज हिरण मगरी के प्रधान भंवरलाल आर्य, मंत्री डॉ वेद मित्र आर्य, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र भंसाली, मानद सचिव सुनील गांग और चिकित्सा प्रकल्प समन्वयक डॉ.’राजश्री गांधी ने शिविर का नेतृत्व किया। प्रोफेसर डॉ. अमृतलाल तापड़िया ने अध्यक्षता की । समापन समारोह में डॉ अनुराधा मांगा, डॉ हरविंदर सिंह चुंडावत, डॉ नमन जोशी शर्मा, गोल्डी शर्मा, डॉ विनीता बाघेला, डॉ नरपत सिंह, डा संतोष कुमार, डॉ आलीना शेख आदि ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। किडीज पैराडाइज सोसायटी,उदयपुर की संस्थापिका श्रीमती बेलाजी ने चिकित्सकों का विशेष अभिनंदन किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राकेश बापना ने आभार जताया। शिविर में आजीवन सदस्य भामाशाह प्रेमलता मेहता, गर्ग, चंद्रकला अग्रवाल, सुभाष मेहता, शांतिलाल अग्रवाल, मुरली सोनी एवं आजाद बोर्दिया की विशेष सेवाएं रही। संचालन आजीवन सदस्य डॉ. भूपेंद्र शर्मा ने किया।

Similar News