रोटरी क्लब उदयपुर मीरा नि:शुल्क हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी एवं बीएमडी शिविर का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-11 10:37 GMT

उदयपुर, । रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की ओर से मंगलवार को शर्मा वूमेन एस हेल्थ फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के साथ मिलकर। निशुल्क हड्डी रोग, फिजियोथेरेपी एवं बीएमडी शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी मीरा की अध्यक्षा प्रीति सोगानी ने बताया कि शिविर में डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ऑर्थोपेडिशियन एवं सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर बलदीप शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान करी। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या पर मरीजों ने भाग लेकर उनकी सेवाओं का लाभ उठाया। सोगानी ने बताया कि शिविर आयोजन करने का यह प्रयोजन था कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखें ताकि वह अपने परिवार और समाज के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से स्वस्थ रहकर काम कर सकें। प्रीति जी ने बताया कि रोटरी क्लब मीरा आगे भी इस तरीके के शिविर का आयोजन करता रहेगा। क्लब उपाध्यक्ष कविता श्रीवास्तव, प्रियंका जैन, क्लब चार्टर सचिव मधु सरीन, चार्टर सदस्य पुष्पा कोठारी, ज्योति कुमावत, स्नेहलता सबला। कशिश इसरानी, सविता माथुर, कविता बलदावा मौजूद रही। स्वागत उद्बोधन रोटरी क्लब उदयपुर मीरा अध्यक्षा प्रीति सोगानी ने दिया तथा सचिव नीलम दुबे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News