शिविर में 86 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
उदयपुर, । जैन नवयुवक मंडल सेक्टर 11-13 एवं महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में हिरण मगरी, से.11 स्थित महावीर भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाराणा भूपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक के चिकित्सक एवं तकनीकी सहयोगी के सहयोग से 135 रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन में से 86 यूनिट का रक्तदान संभव हुआ। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन ने युवा टीम की प्रशंसा की। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र के युवा अध्यक्ष सुनील गांग द्वारा अपने जीवन में 36वीं बार रक्तदान किया एवं बहुमूल्य सुझाव दिए एवं शिविर संयोजक राकेश कावडिय़ा की सराहना की। महावीर समिति के अध्यक्ष पारस हिंगड़ सचिव अशोक खुरदिया व जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विशाल मारू सचिव लोकेश कोठीफोडा एवं शिविर संयोजक राकेश कावडिय़ा ने सहयोग के लिए धन्यवाद अर्पित करते हुए सभी रक्तदाताओं को अभिनंदन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि सहयोगकर्ता नितुल एवं अतुल चंडालिया एवं अरविंद सोनी का अभिनंदन किया गया। महावीर जैन श्वेतांबर समिति के अध्यक्ष पारस हिंगड़ ने शिविर की प्रशंसा करते हुए बताया कि जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया उससे भी अधिक रक्तदान हुआ एवम इस पुनीत सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया । महावीर जैन श्वेतांबर समिति के सचिव अशोक खुर्दिया ने नवयुवक मंडल के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की नवीन ऊर्जावान युवा पीढ़ी इसी तरह सेवा के क्षेत्र में अनवरत सेवाएं प्रदान करते हुए नया स्वर्णिम युग बनाएगी ऐसा मेरा सोचना है। सचिव अशोक खुर्दिया ने 30वीं बार रक्तदान किया। रक्तदाताओं ने सेल्फी से प्रचार प्रसार किया, कई युवा रक्तदाता ने प्रथम बार रक्तदान किया उनका विशेष धन्यवाद किया गया।