राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में रोजगार कौशल एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन
उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में राज्य सरकार के ‘राइजिंग राजस्थान अभियान’ के तहत महाविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के नांदी फाउंडेशन के सहयोग से रोजगार कौशल एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हसीना चक्की वाला, सीईओ क्वालिटी मार्बल एक्सपोट्र्स एवं कोषाध्यक्ष यूसीसीआई उपस्थित थी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आज का समय ए आई और उद्यमिता का है। छात्राएं स्वयं का अध्ययन प्रारंभ करें और रोजगार के लिए एआई में कुशलता हासिल करें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं से कहा कि प्रशिक्षण सीखने के बाद उसका अभ्यास जारी रखें । कार्यक्रम में रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो. अशोक सोनी ने छात्राओं के लिए इस प्रशिक्षण की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त 41 छात्राओं को महिंन्द्रा फाऊंडेशन के द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए, प्रशिक्षण में श्रेष्ठ रही तीन छात्राओं सादिया बानो, नंदनी पालीवाल और राजबाला मेहावत को पुरस्कृत किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर सिमी खान और कृष्णा ने फीडबैक दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक शालिनी दुबे कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. साक्षी चौहान ने किया। इस अवसर पर रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शुभ्रा तिवारी, डॉ. अनुपम , डॉ. अंजु बेनीवाल और डॉ मीनाक्षी माहुर सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।