दशा नागदा समाज का सामूहिक ढूंढोत्सव-2025 एवं स्वर्ण सीढ़ी आरोहण समारोह सम्पन्न

Update: 2025-03-17 09:30 GMT

उदयपुर। जैन युवा परिषद एवं दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज की ओर से गमेर बाग, उदयपुर में दशा नागदा समाज के नवागंतुक 20 नौनिहालों का भव्य सामूहिक ढूंढोत्सव एवं स्वर्ण सीढ़ी आरोहण का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया। जैन युवा परिषद के अध्यक्ष रविश मुण्डलिया ने बताया कि सामूहिक होली ढूंढोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से और भव्यता पूर्वक आयोजित हुआ। इसमें नवागंतुक बालकों - बालिकाओं को पंडित हेमंत शास्त्री द्वारा जैन विधि से संस्कारित किया गया। सैकड़ों युवा और उनके परिवार के लोग एकत्रित होकर ढूंढोत्सव का आनंद लिया। समाज में बच्चियों के जन्म पर विशेष खुशियां मनाई जाती है। इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और कम खर्च में सामाजिक आयोजन के लिए मदद मिलती है। स्नेहभोज भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वर्ण सीढ़ी आरोहण आयोजन किया गया। दशा नागदा समाज के नवागंतुक 20 नौनिहालों के साथ उनके अभिभावकों का भी समाजजनों द्वारा पारंपरिक अंदाज में स्वागत अभिनंदन किया गया।

सचिव भूपेन्द्र मुंडफोडा ने बताया कि समाज सेठ शांतिलाल-विमल गदावत, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने बालक बालिकाओं को आशीर्वाद दिया। मंच संचालन लोकेश जोलावत ने किया। हुआरी पापड़ी के साथ पीलिया की रोटी व सामूहिक ढूंढ संस्कार महोत्सव (जैन विधि द्वारा) उसके बाद जैन डांडिया रास गरबा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संरक्षक राजेश गदावत, विक्रम देवड़ा, विजय गदावत, जितेंद्र जोलावत, कल्पेश मुंडलीया, रितेश गुणावत, विनोद गुणावत, हितेश देवड़ा, दिलीप चावंडिया, मुकेश गदावत, जितेश बोहरा सहित कार्यकारिणी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर दशा नागदा समाज का सामूहिक भव्य स्वामीवात्सल्य का भी आयोजन हुआ।

Similar News