उदयपुर । पंजाब नैशनल बैंक की ओर से 10 से 16 मार्च तक डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जागरूकता सप्ताह के दौरान बैंक की प्रत्येक शाखा में विद्यार्थियों/आम जनता को डिजिटल भुगतान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। डिजिटल भुगतान से संबंधित साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। उपभोक्ताओं को करने योग्य तथा न करने योग्य बातें बताई गईं। इससे पूर्व बैंक द्वारा एसएमएस के माध्यम से अपने ग्राहकों को पीएनबी वन ऐप पर रजिस्टर करने, साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने और किसी भी प्रकार के संदिग्ध एसएमएस या कॉल का जवाब न देने के लिए आगाह किया। साइबर धोखाधड़ी/घटनाओं की रिपोर्ट बैंक में करने की सलाह दी गई। जागरूकता सप्ताह के दौरान बैंक की सभी शाखाओं एवं बीसी लोकेशन पर भी ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के प्रति जागरूक किया गया।