मां श्रीयादे पाटोत्सव और मेला 3 अप्रैल को दरौली में, तैयारी बैठक आयोजित

Update: 2025-03-17 11:17 GMT

उदयपुर। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखले की ओर से ग्राम पंचायत दरौली स्थित श्री यादे देवी मंदिर के पाटोत्सव एवं मेले की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा ने की और बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत थे। मेवाड चौखले के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि 3 अप्रैल को मां श्रीयादे पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पहले 2 अप्रेल को रात्रि जागरण होगा। जिसमें भजन संध्या आयोजित होगी। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत सांगवा ने बताया कि मां श्रीयादे का पाटोत्सव एवं मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त महामंत्री डीसी प्रजापत विठोली ने बताया कि भजन संध्या के दौरान गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें। सचिव प्रकाश प्रजापत भटेवर ने बताया कि शेष रहे भामाशाहों का सम्मान भी पाटोत्सव के दिन किया जाएगा। सह सचिव कालू प्रजापत ने बताया कि मंदिर परिसर मे कार्यक्रम आयोजन के लिए समस्त भक्तों के लिए ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी। कोषाध्यक्ष रामलाल प्रजापत ने बताया मुख्य कार्यक्रम के लिए टेंट व्यवसायी, हलवाई सहित अन्य लोगों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल माल की टूस, उदय लाल, शंकरलाल, मांगीलाल खेड़ी, दलाजी, मांगीलाल इन्टाली, गमेरलाल मांगीलाल, ऊँकार दरौली, दीपचंद, मांगीलाल घासा ,अंबालाल, भेरूलाल नवानिया सोहनलाल, गोपाल लाल, ऊँकार लाल सराय, भेरूलाल,,शंकर लाल, रामलाल बागथल,सोहनलाल विठोली, पन्नालाल भटेवर, धनराज भल्लों का गुड़ा, वालुराम, शंकर लाल नउवा, पूर्व सचिव खेमराज सराय, नाथू लाल, मांगीलाल, चंपालाल खेड़ी, पूनम, भेरूलाल साकरोदा सहित सैकड़ो समाज जन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News