आईसीएआई भवन में तीन दिवसीय एआई सर्टिफिकेट प्रशिक्षण का समापन
उदयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित तीन दिवसीय "एआई" सर्टिफिकेट कोर्स लेवल 1 के प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया की एआई की ओर से तीन दिवसीय "एआई" सर्टिफिकेट कोर्स की क्लासेज में 60 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ने रजिस्ट्रेशन किया और कोर्स को पढ़ाने के लिए अलग अगल वक्ताओं ने प्रशिक्षण करवाया। प्रथम दिन डॉ. सौरभ माहेश्वरी, द्वितीय दिन सीए सत्यप्रकाश जयसवाल और तीसरे दिन सीए रिशीर सोनी (वक्ता) ने विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की। "एआई" सर्टिफिकेट कोर्स की क्लासेज में कोटा और राजसमन्द के भी सीए आए तथा उदयपुर के सीनियर सदस्य सीए अनिल शाह भी क्लासेज में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा, सीकासा अध्यक्ष सीए कपिल कुमार जोशी, सीकासा सदस्य सीए अरूणा गेलडा व कार्यकारिणी सदस्य सीए अंशुल कटेजा उपस्थित थे। कोर्स के समापन पर शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र सिंह कोठारी ने उपस्थित सभी सीए सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।