विश्व गोरैया दिवस की पूर्व संध्या पर दिया गोरैया संरक्षण का संदेश
उदयपुर। कला—संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध शहर में युवा कलाकारों के एक समूह अर्बन स्केचर्स ने 20 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व गोरैया दिवस की पूर्व संध्या पर गोरैया विषयक विशाल पेंटिंग तैयार करते हुए गोरैया संरक्षण का संदेश प्रतिध्वनित किया।
अर्बन स्केचर्स प्रमुख और ख्यातनाम वास्तुकार सुनील एस लड्ढा के नेतृत्व में युवा स्केचर्स के इस समूह ने अलग—अलग ड्राइंग शीट को जोड़कर और इस पर विलुप्त होने के कगार पर पहुंची नन्हीं चिड़िया यानि गोरैया की इस विशाल पेंटिंग को तैयार किया। कलाकारों ने गोरैया के सौंदर्य को कलम, कूंची और रंगों के सहारे कैनवास पर उकेरा और इसके संरक्षण का संदेश प्रतिध्वनित किया।
इस पेंटिंग में कलाकारों ने नीले आसमान के बैकग्राउंड में रंग बिरंगी गोरैया को आकर्षक ढंग से उकेरा गया है। इस रंगबिरंगी छवि को यहां पहुंचे शहरवासियों और पर्यटकों ने काफी पसंद किया और युवा कलाकारों के इस प्रयास की सराहना की। इस कार्य में चित्रकार कमलेश डांगी, आर्किटेक्ट सुनील एस लड्ढा, राहुल माली सहित प्रमुख कलाकारों ने इस पेंटिंग को तैयार किया।
पक्षी विशेषज्ञ विनय दवे की पहल पर तैयार की गई इस पेंटिंग को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घासा में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया और यहां पर उमावि बाड़ी, वरड़ा, गुपड़ी व विद्याभवन स्कूल में गोरैया के लिए कृत्रिम घोंसले तैयार कराए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।