जल संरक्षण का संदेश देने राज्य स्तरीय जलग्रहण यात्रा 18 मार्च को

By :  vijay
Update: 2025-03-17 11:08 GMT

उदयपुर,। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के तहत जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के उद्देष्य से देषभर में चलाई जा रही जलग्रहण यात्रा 18 मार्च को सलूंबर जिले के पंचायत समिति झल्लारा में प्रवेष करेगी। यह यात्रा राजस्थान के 27 जिलों के 110 ब्लॉकों में जल संरक्षण और मृदा संरक्षण का संदेष प्रसारित कर रही है। वाटरषेड उदयपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि योजना-2.0 अन्तर्गत जल संरक्षण को बढ़ावा देने एवं जलग्रहण विकास के प्रति जागरूकता हेतु जिले के परियोजना क्षेत्र झल्लारा, सलूम्बर, जयसमंद, भीण्डर, वल्लभनगर व कुराबड में जलग्रहण यात्रा-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 18 मार्च से 23 मार्च 2025 से विभिन्न ग्राम पंचायतों और सामुदायिक स्थलों पर आयोजित होगी। जलग्रहण यात्रा को सफल बनाने में सभी आमजन सहयोग करे।

जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देंगे जल संरक्षण का संदेश

जिला प्रशासन एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधनों के सतत विकास को सुनिश्चित करना एवं चारागाह विकास कार्यो को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के दौरान जल एवं भू-संरक्षण से संबंधित नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भू एवं जल संरक्षण की शपथ, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुधार के लिये विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, प्रभात फेरी आयोजित की जा रही हैै इसमें विजेता छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा। विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण, श्रमदान एवं पूर्ण कार्यो का जनप्रतिनिधिगण द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों को टी-शर्ट, कीरिंग, स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जलग्रहण योद्धा/मार्गदर्शक को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी।

यह रहेगा उदयपुर का यात्रा कार्यक्रम

यह यात्रा 18 मार्च को सलूम्बर जिले के पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत देवगांव से प्रारंभ होकर 19 मार्च को पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत टोडा, 20 मार्च को पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत पीलादर, 21 मार्च को उदयपुर जिले के पंचायत समिति वल्लभनगर की ग्राम पंचायत मोडी, 22 मार्च को पंचायत समिति भीण्डर की ग्राम पंचायत बग्गड एवं 23 मार्च को पंचायत समिति कुराबड की ग्राम पंचायत करगेट में जलग्रहण यात्राएं निकाली जायेगी। राज्य स्तरीय जलग्रहण यात्रा इसके उपरान्त राजसमंद जिले में प्रवेश करेगी।

Similar News