उदयपुर । मल्लिनाथ दिगंबर जैन समाज मल्लिनाथ युवा मंच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सकल दिगंबर जैन समाज झाडोल के अध्यक्ष केशुलाल मालवी के सानिध्य में सर्व सहमति से मल्लिनाथ युवा मंच अध्यक्ष संजय कुमार चिबोडीया को नियुक्त किया गया। महामंत्री जीतू धूरावत, कोषाध्यक्ष नाथु लाल पिलादरा, कार्याध्यक्ष रमेश धूरावत, संरक्षक रमेश सडावत, पवन सकरावत, रमेश पद्मावत झमक धुरावत, महावीर पद्मावत, भंवरलाल ककावत, मनीष सडावत उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए गए । सुरेश कुमार महेंद्र कुमार शांतिलाल अरविंद कुमार जैन संगठन मंत्री, पवन कुमार, पारस कुमार, प्रदीप, ललित मंत्री पद पर ,अशोक कुमार जैन प्रचार मंत्री पद पर, रंगलाल जैन मुनि सेवा समिति ,नरेश जैन मल्लिनाथ युवा मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया। विशेष सहयोगी मल्लिनाथ नवयुवक मंडल मुंबई अध्यक्ष विजय शाह प्रदीप सेलावत सुरेश जिमावत मनीष सक्रवात अशोक देवड़ा राजू चिबोडिया संदीप खेतावत और महिला मंडल अध्यक्ष धुलीबाई मालवी ने मल्लिनाथ युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। समाज अध्यक्ष केसूलाल मालवी ने कहा कि मंडल का गठन इसलिए किया जाता है कि छोटे बड़े काम सभी युवा साथी एकजुट होकर उसे काम को सफलता की राह पर लेकर जाते हैं जिससे समाज और युवाओं में जोश बना रहे इसलिए इस मंडल का गठन किया गया है ताकि आने वाले प्रोग्राम को ऐतिहासिक बनाया जाए सकल दिगंबर जैन समाज झाडोल ने हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया।