जिला कलेक्टर मेहता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली विभागीय समीक्षा बैठक

Update: 2025-10-09 19:30 GMT

उदयपुर,। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की दो चरणों में विभागवार समीक्षा बैठक ली। मावली उपखंड के अटल सेवा केंद्र स्थित वीसी रूम से जिला कलेक्टर बैठक से जुड़े।

बैठक के प्रथम चरण में राजस्व विभाग से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की प्रगति, पोर्टल पर इंद्राज की स्थिति, राजस्व प्रकरणों के निस्तारण और लंबित मामलों की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस के एजेंडा बिंदुओं पर प्रगति सुनिश्चित की जाए और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री एवं गिरदावरी कार्य की प्रगति भी निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के द्वितीय चरण में कलेक्टर ने पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, चिकित्सा, रसद, विद्युत, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा की।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े अधिकारियों को स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर बैंकों से समन्वय कर ऋण स्वीकृत कराने, शहरी सेवा शिविरों में संपत्ति कर, व्यापार लाइसेंस, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने सेवा शिविरों के कार्यों की प्रगति पोर्टल पर प्रतिदिन अद्यतन करें, ताकि राज्य स्तर पर वास्तविक डेटा उपलब्ध रहे।

उन्होंने “राइजिंग राजस्थान” के एमओयू से जुड़े निवेश प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में निवेश से संबंधित सभी प्रस्तावों को त्वरित गति से मूर्त रूप दिया जाए।

कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस एवं जिला रसद अधिकारी प्रथम सृष्टि डबास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े।

Tags:    

Similar News