संभाग स्तरीय वाटरशेड महोत्सव कार्यशाला 5 को

Update: 2025-12-03 11:35 GMT

उदयपुर । केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में 4 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक वाटरशेड महोत्सव एवं मिशन वाटरशेड पुनरूत्थान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उदयपुर जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अन्तर्गत कुल 7 परियोजनाएं पंचायत समिति भीण्डर, वल्लभनगर, कुराबड, कोटडा, नयागांव, ऋषभदेव व गोगुन्दा में संचालित हैं। महोत्सव के तहत संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला 5 दिसम्बर को नगर निगम परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में होगी। इसमें संभाग के लगभग 600 लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अतुल जैन ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय वाटरशेड महोत्सव ब्लॉक कुराबड में 8 दिसम्बर को, वल्लभनगर में 9 दिसम्बर, ऋषभदेव में 10 दिसम्बर, नयागांव में 11 दिसम्बर, भीण्डर में 12 दिसम्बर, कोटडा में 15 दिसम्बर तथा गोगुन्दा में 16 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पूर्ण कार्यो का लोकापर्ण, नये कार्यो का भूमि पूजन, श्रमदान एवं पौधारोपण कार्य करवाये जा रहे हैं। आमजन को जल संरक्षण एवं संग्रहण से जोडने के लिये जन जागृति हेतु शिक्षा विभाग के माध्यम से रंगोली, चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरी, कटपूतली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Similar News