पहाड़ा जैन मंदिर में चार माह तक बहेगी धर्म ज्ञान की गंगा
उदयपुर, । ऐतिहासिक झीलों की नगरी के पहाड़ा स्थित पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास के लिए परम् पूज्य आचार्य आदिसागर अंकलीकर की परम्परा में तृतीय पट्टाधीश तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर गुरुदेव एवं प्रथम गणिनी आर्यिका विजयमति माताजी की शिष्या आर्यिका नमनश्री एवं आर्यिका विनय प्रभा ससंघ के सान्निध्य में चातुर्मासिक मंगल कलश की स्थापना होगी। प्रवक्ता संजय गुडलिया ने बताया कि आर्यिका संघ का चातुर्मास स्थापना बुधवार 9 जुलाई को सायं 7 बजे होगा। जिसमें चातुर्मासिक मंगल कलश भरा जाएगा। अध्यक्ष प्रकाश अदवासिया ने बताया कि मंगलवार को आर्यिका की निश्रा में मूलनायक भगवान की शांतिधारा एवं अभिषेक किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र अदवासिया, परम संरक्षक सेठ धनराज सकावत, महामंत्री कमलेश चिबोडिय़ा सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।