उदयपुर में रक्तदान शिविर, 58 यूनिट रक्त संग्रह

Update: 2025-11-24 09:20 GMT

उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केन्द्र, तुलसी निकेतन स्कूल एवं सुन्दर देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम की उपस्थिति में कुल 58 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, महावीर इंटरनेशनल मुद्रित मग और तुलसी निकेतन स्कूल की ओर से रजिस्टर प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में लगभग 400 उपस्थित लोगों को वीर डी.पी. धाकड़ के सौजन्य से हृदय आघात से बचाव संबंधी मेडिकल गोलियों के कीट वितरित किए गए तथा इनके सही उपयोग की जानकारी भी दी गई। साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जुट के बैग वितरित किए गए और लोगों को कपड़े की थैली अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं। सेवा सप्ताह के तहत अन्नपूर्णा रसोई में 200 लोगों को भोजन करवाया गया तथा मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम, मानव सेवा समिति में भोजन वितरण, महाकालेश्वर में गौ सेवा और दांता में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 पशुओं का उपचार हुआ। इसके अलावा बाल एवं जनाना चिकित्सालय में बेबी किट, वस्त्र और खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।

Tags:    

Similar News