आईसीआई उदयपुर द्वारा बैंक ऑडिट पर सेमिनार एवं धूणी माता मंदिर पर ट्रैकिंग का आयोजन

उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के आईसीआई उदयपुर शाखा की ओर से सीए सदस्यों के लिए बैंक ऑडिट पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेमिनार में 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया। सेमिनार के प्रमुख वक्ता चेन्नई से सीए उत्तम चंद जैन और सीए आर. एस. बालाजी थे। सेमिनार में सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए रोहित रुवतिया भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्थान की नई नीतियों की जानकारी साझा की। पहले सत्र में सीए उत्तम चंद जैन ने एलएफएसआर रिपोर्ट के विषय में चर्चा की, जबकि दूसरे सत्र में सीए आर. एस. बालाजी ने बैंक ऑडिट में आवश्यक दस्तावेजों और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। यह सेमिनार उन सदस्यों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा, जो आगामी सप्ताह में बैंक ऑडिट करने जा रहे हैं। अध्यक्ष माहेश्वरी बताया इसके अलावा, रविवार को 50 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जिनमें महिला, वरिष्ठ और युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल थे। इसवाल स्थित धूणी माता मंदिर के लिए एक रोमांचक ट्रैकिंग अभियान पर गए। यह आयोजन मनोरंजन और साहसिक गतिविधियों से भरपूर रहा।
इस ट्रैकिंग इवेंट में वरिष्ठ सदस्य सीए आर. एन. कोकटा, सीए देवेन्द्र पंजावट और सीए कामना पंजावट भी शामिल हुए। ट्रैकिंग कार्यक्रम का नेतृत्व सीए गौरव व्यास, सीए संगीता चंडालिया और सीए तुलसी राम डांगी ने किया, जिनकी देखरेख में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके अलावा, सीकासा अध्यक्ष सीए कपिल जोशी ने जानकारी दी कि 2025-26 कार्यकाल के लिए शाखा में छात्रों की समिति का गठन किया गया। इस समिति में आर्यन माहेश्वरी को उपाध्यक्ष, आर्ची चितोरा को सचिव, हिमाद्र वशिष्ठ को कोषाध्यक्ष, नुपुर बुनलिया को कॉन्फ्रेंस सचिव, अन्वी जैन को सांस्कृतिक सचिव, और उदित शर्मा को खेल सचिव के रूप में चुना गया।
सीकासा अध्यक्ष कपिल जोशी ने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य छात्रों के विकास, शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों का संचालन तथा उनकी कार्यक्षमता को बढ़ावा देना है। इन दोनों आयोजनों में शाखा उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत और सीकासा सदस्य सीए अरुणा गेलडा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव सीए धर्मेंद्र कोठारी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।