किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषक विकास योजनाओं व नवाचारों की दी जानकारी

By :  vijay
Update: 2024-09-19 14:36 GMT

उदयपुर,  । एनएफएल द्वारा कृषि प्रचार प्रसार 2024-2025 वर्ष की गतिविधियों के निर्धारित लक्ष्यों के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गाँव में गुरुवार को एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 70 कृषकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य प्रबंधक एनएफएल राजस्थान के अनुरोध कुमार सक्सेना व केवीके बड़गाँव के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ. पी. सी. भटनागर रहे। एनएफएल जयपुर से क्षेत्रीय प्रबंधक अमन कुमार ने मंच का संचालन करते हुए कंपनी के समस्त उत्पादों एवं भविष्य मे उर्वरकों के उपलब्धता के बारे मे बताया।

मुख्य अतिथि सक्सेना ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के बारे मे कृषकों को जानकारी दी। डॉ. भटनागर ने पशुपालन प्रबंधन मे बकरी एवं कुक्कुट पालन के बारे मे जानकारी दी। तकनीकी सत्र मे के.वी.के. से पौध संरक्षण से विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. दीपक जैन ने किसानों को फसलों मे समन्वित कीट प्रबंधन के बारे मे बताया। शस्य विज्ञान से विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. भागवत सिंह ने फसल चक्र एवं समन्वित कृषि प्रणाली के बारे मे बताया। फार्म प्रबंधक डॉ. बहादुर सिंह ने कृषि फार्म पर ड्रोन तकनीकी के बारे मे बताकर किसानों के समक्ष ड्रोन द्वरा नैनो यूरिया का छिड़काव कराया और कृषि अभियांत्रिकी विषय वस्तु विशेषज्ञ इंजीनियर हंसमुख कुमार ने कृषि मे नई तकनीकी उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Similar News