स्काउट गाइड संगठन समाज सेवा में अग्रणी भूमिका रखता है-विधायक जैन

By :  vijay
Update: 2024-09-19 14:35 GMT

 

उदयपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रदेश संगठन का 74वॉं राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रथम सत्र में आयोजित जन अधिवेशन एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन रहे तथा अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार कनार्टक तथा अति विशिष्ठ अतिथि निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर रहे।

अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा तथा स्काउटिंग के संस्थापक लॉड बेडेन पावेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन समाज सेवा के क्षेत्र मे अपनी अग्रणी भूमिका अदा करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग से युवाओं का चरित्र निर्माण के साथ साथ स्वास्थ्य भी अच्छा होता है। कुलपति ने कहा कि 3 से 25 वर्ष के बालक, बालिकाओं तथा युवक युवतियों मे चारित्रिक विकास करना संभव होता है तो वह है स्काउट गाइड संगठन। निश्चित तौर इस संगठन के माध्यम से सेवा प्रकल्पों से जुडने तथा देश विदेश से जुडनें का अवसर प्राप्त करते हुए जीवन जीने की कला सीखने का अवसर मिलता है। प्रकृति के नजदीक रहनें तथा समाज सेवा के कार्यों से जुडकर सुनागरिक बननें के अवसर प्राप्त करने का यह राष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का अनोखा संगठन है।

स्वागत उद्बोधन संयुक्त निदेशक शिक्षा उदयपुर संभाग एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त स्काउट महेन्द्र कुमार जैन ने किया। संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने किया।

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर सहयोग प्रदान करने वाली संस्थाओं तथा भामाशाहों का मारवाड़ी परंपरानुसार मेवाड़ी पाग, इकलाई पहनाकर प्रतीक चिन्ह और आभार पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। सम्मानित होनें वाले भामाशाह लवकुमार व्यास लवकुश शिक्षण संस्थान सलूम्बर, नरेन्द्र सिंह राणावत अध्यक्ष ट्रक एसोसिएशन एवं प्रोपराईटर नीम नारायण ट्रेलर सर्विस,किशोर प्रभाकर सुखाकर,  जगन्नाथ लाल नागदा वेद प्रिया विद्यापीठ भटेवर,सुरेन्द्र कुमार रावल संस्थापक निदेशक अभिनव शिक्षण संस्थान, जगदीश अरोडा संस्थापक निदेशक हैप्पी होम शिक्षण संस्थान, ललित चौरसिया ललित स्क्वायर भुवाणा, चार्टेड अकाउंटेंट चिराग धर्मावत,मुकेश चौधरी रोटेरियन, चौधरी ऑफसेट प्रिंटर्स, सुभाष चन्द्र,अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर,साहिल मोहम्मद,नरेश प्रजापत प्रज्ञेश मार्बल, हेमंत श्रीमाली थे वही प्रेरक के रूप में सुरेश चन्द्र खटीक,सैम्युल फ्रांसिस,राजवीर सिंह, डॉ.धर्मपाल डूडी प्रेम शंकर सालवी को मेवाड़ी पाग, उपरणा, स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

आयोजन के दूसरे सत्र में राज्य परिषद का वार्षिक अधिवेशन का व्यवहारिक अधिवेशन कार्यवाही की गई जिसके मुख्य अतिथि निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर तथा अध्यक्षता डॉं.रूपराज भारद्वाज उपाध्यक्ष ने की वहीं विशिष्ट अतिथि अक्षय त्रिपाठी रहे। राज्य सचिव डॉं. पी.सी जैन ने सभी अतिथियों एवं संभागियों को शाब्दिक स्वागत करते हुए गत वर्ष के अधिवेशन के लक्ष्य उपलब्धियों तथा बजट की पुष्टि करवानें के लिए पठन किया। व्यावहारिक अधिवेशन का संचालन पूरण सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर ने किया। इस अवसर उच्च योग्यता प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों, ऑर्गेनाइजर्स तथा स्काउटर्स गाइडर्स तथा श्रेष्ठतम सेवाएँ देने के उपलक्ष में सम्मानित किया तथा जिला सचिव हीरालाल व्यास, जिला कोषाध्यक्ष महक सनाढ्य, जिला प्रचार प्रसार कमिश्नर गौरीशंकर शर्मा का अभिनंदन किया गया।

राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन में राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट,सुयक्ष लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड, बन्नालाल राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एल.आर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉं लोकेश भारती, जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सचिव स्थानीय संघ, सहायक सचिव, संयुक्त सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर, रोवर लीडर, रोवर, रेंजर, स्काउट,गाइड ने उपस्थित रहकर आयोजन में शरीक होने वाले मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर उदय रोवर ओपन क्रू के सुरेश प्रजापत, द विजन एकेडमी के उमेश पुरोहित, शिप्रा चतुर्वेदी, बालिका स्कूल भूपालपुरा की गाइडर अभिलाशा टांक, ज्योति त्रिवेदी बी.एन पब्लिक स्कूल के स्काउट्स और गाइड्स ने बैंड वादन, गार्ड ऑफ ऑनर, कलर पार्टी गाइड्स ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, स्वागत नृत्य आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम मेंष्समा बांध दिया। मेवाडी की धरती झीलों की नगरी में पधारने वाले सभी मेहमानों का मारवाड़ी उपरणा पहनाकर स्वागत किया। स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने प्रदेश के स्काउट गाइड संगठन की उपलब्धियों की प्रशंसा की। डॉं रूपराज भारद्वाज ने भी विचार रखे।

Similar News